सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 को भारत में लांच किया। इसकी कीमत 47,990 रुपए है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि गैलेक्सी टैब एस 3 में 9.7 का सुपर एमओएलईडी डिस्प्ले, छ: एमएम पता मेटल फ्रेम है और यह 434 ग्राम का है।
↧